Donald Trump attacks India for Tax by saying India A "Tariff King". US President Donald Trump on Thursday alleged that India is one of the highest taxing nations in the world. He criticized the country for imposing 100% tariffs on American products, including Harley-Davidson motorcycles.
#DonaldTrump #TariffKing #IndianTax #Modi
डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स को लेकर भारत पर साधा निशाना , बोले भारत है 'ट्रैरिफ किंग'..|..अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार मामलों को लेकर एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सर्वाधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है.वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेशनल कमेटी एनुअल स्प्रिंग डिनर में कहा कि भारत हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल समेत अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी टैक्स लगाता है, उन्होंने कहा कि इस तरह बेतहाशा टैक्स लगाना उचित नहीं है. ट्रंप ने तंज कसते हुए भारत को 'टैक्स का बादशाह' बताया.